सिब्बल ने गिरते रुपये को लेकर मोदी पर साधा निशाना

सिब्बल ने गिरते रुपये को लेकर मोदी पर साधा निशाना

सिब्बल ने गिरते रुपये को लेकर मोदी पर साधा निशाना
Modified Date: January 31, 2026 / 05:35 pm IST
Published Date: January 31, 2026 5:35 pm IST

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने को लेकर सरकार पर हमला करते हुए राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने शनिवार को पूछा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस मुद्दे पर ”चुप” क्यों हैं।

सिब्बल ने दावा किया कि प्रधानमंत्री इसलिए चुप हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि वह एक राजनीतिक खेल के तहत इस मुद्दे पर पिछली संप्रग सरकार की आलोचना किया करते थे।

उन्होंने कहा कि जब मोदी सत्ता में आए थे, तब रुपये की विनिमय दर प्रति डॉलर 63 थी और अब यह 92 है। सिब्बल ने कहा कि इसका मतलब यह है कि भारत में आयात होने वाली हर चीज अब महंगी हो गई है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पीटीआई-भाषा को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, लेकिन किसी अर्थव्यवस्था की असली परीक्षा यह है कि क्या वह लोगों के दर्द को कम करती है, और प्रति व्यक्ति आय इसका एक संकेतक है।

उन्होंने कहा, ”भारत की प्रति व्यक्ति आय साल में करीब 2,800 डॉलर है, जो ब्राजील, चीन और दक्षिण अफ्रीका जैसी कई अन्य अर्थव्यवस्थाओं से कम है। इसका मतलब है कि यहां औसत व्यक्ति की जेब में दूसरों की तुलना में कम पैसा है।”

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में