सिग्नेचर ग्लोबल के आईपीओ को दूसरे दिन 1.61 गुना अभिदान मिला
सिग्नेचर ग्लोबल के आईपीओ को दूसरे दिन 1.61 गुना अभिदान मिला
नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) रियल्टी कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को बोली के दूसरे दिन 1.61 गुना अभिदान मिल गया।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 1,12,43,196 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,81,17,374 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 3.06 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 2.53 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत निवेशकों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 62 प्रतिशत अभिदान मिला है।
आईपीओ का कुल आकार 730 करोड़ रुपये का है। इसमें 603 करोड़ रुपये के नए शेयरों की पेशकश तथा 127 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
निर्गम 22 सितंबर को बंद होगा। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 366-385 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
दिल्ली-एनसीआर स्थित सिग्नेचर ग्लोबल ने नोमुरा सहित एंकर निवेशकों से 318.5 करोड़ रुपये जुटाए थे।
भाषा अनुराग अजय
अजय

Facebook



