हाजिर मांग बढ़ने से चांदी वायदा में तेजी

हाजिर मांग बढ़ने से चांदी वायदा में तेजी

  •  
  • Publish Date - September 15, 2020 / 10:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

नई दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) हाजिर मांग में तेजी के चलते प्रतिभागियों के नए सौदे करने के कारण मंगलवार को वायदा बाजार में चांदी का भाव 392 रुपये बढ़कर 69,357 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर में आपूर्ति के लिए चांदी के सौदे 392 रुपये या 0.57 प्रतिशत बढ़कर 69,357 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर हुए। इसमें 17,224 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों के नए सौदे करने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी रही।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.60 प्रतिशत बढ़कर 27.52 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

भाषा

पाण्डेय महाबीर

महाबीर