Silver Price Today: चांदी ने तोड़े अबतक के सारे रिकॉर्ड, 4 लाख रुपए के पार पहुंचा दाम, खरीदने से पहले जानें क्या है आज की ताजा कीमत
Silver Price Today: चांदी ने तोड़े अबतक के सारे रिकॉर्ड, 4 लाख रुपए के पार पहुंचा दाम, खरीदने से पहले जानें क्या है आज की ताजा कीमत
(Silver Price Today, Image Credit: IBC24 Archive)
- चांदी की कीमत ₹4 लाख प्रति किलोग्राम तक पहुंची
- सोना ₹1,93,096 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा।
- कॉमेक्स पर सोना पहली बार $5,600 प्रति औंस और चांदी $120 प्रति औंस पार कर गई।
नयी दिल्ली: Silver Price Today चांदी की वायदा कीमतों में बृहस्पतिवार को तेजी जारी रही और यह छह प्रतिशत बढ़कर चार लाख रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गई, जबकि सोने ने 1.8 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड उच्च स्तर छुआ, जो पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच वैश्विक बाजारों में रिकॉर्ड बढ़त के कारण संभव हुआ है। लगातार पांचवें दिन बढ़त जारी रखते हुए, मार्च महीने में डिलिवरी वाले चांदी वायदा की कीमत 24,434 रुपये, या 6.34 प्रतिशत बढ़कर 4,09,800 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।
29 january Silver Price पिछले पांच कारोबारी सत्रों में, चांदी 21 जनवरी को दर्ज 3,18,492 रुपये प्रति किलोग्राम (बंद कीमत) से 91,308 रुपये, या लगभग 29 प्रतिशत बढ़ी है। चांदी की कीमतों में बहुत तेज बढ़त रही है। चांदी सिर्फ आठ कारोबारी दिनों में तीन लाख रुपये से चार लाख रुपये तक पहुंच गई है। इस साल, चांदी ने 74 प्रतिशत का शानदार लाभ दिया है। सोना वायदा भी इस तेजी में शामिल हो गया, फरवरी माह में डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 14,864 रुपये, या लगभग नौ प्रतिशत बढ़कर 1,80,779 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई।
सोने के अप्रैल माह में डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 15,943 रुपये, या नौ प्रतिशत बढ़कर 1,93,096 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी। ऑगमोंट की शोध प्रमुख, रेनीशा चैनानी ने कहा, ‘‘सोने का 5,600 डॉलर (1,80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम) से ऊपर जाना और चांदी का 4,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर जाना अल्पकालिक सट्टेबाजी के बजाय बढ़ते वृहद और भू-राजनीतिक जोखिम प्रीमियम को दर्शाता है।’’
अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सर्राफा की कीमतों में उछाल और भी अधिक प्रभावशाली था, कॉमेक्स में सोने का वायदा पहली बार 5,600 डॉलर प्रति औंस के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर गया। दिन के कारोबार में, अप्रैल डिलिवरी वाला सोना 286.6 डॉलर, यानी 5.4 प्रतिशत बढ़कर 5,626.8 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गया। कॉमेक्स में चांदी वायदा भी विदेशी व्यापार में पहली बार 120 डॉलर प्रति औंस के निशान को पार कर गया। मार्च डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 7.03 डॉलर यानी 6.2 प्रतिशत बढ़कर 120.56 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।
इन्हें भी पढ़े:-
- iPhone Air 2: कैमरा तो बस शुरुआत है… सबसे पतले iPhone में मिलेंगे ये बड़े बदलाव जो Apple फैन्स को कर देंगे हैरान! जानिए क्या-क्या बदलेगा?
- Indian Railways News: रेलवे की ये सुविधाएं हैं बिल्कुल फ्री, मगर ज्यादातर लोग इसके बारे में जानते ही नहीं, अपना अगला सफर आरामदायक बनाना चाहते हैं तो जल्दी पढ़ लें ये खबर
- CG Assembly Budget Session 2026: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के लिए नोटिफिकेशन जारी, 23 फरवरी से 20 मार्च तक चलेगी सदन की कार्यवाही

Facebook


