iPhone Air 2: कैमरा तो बस शुरुआत है… सबसे पतले iPhone में मिलेंगे ये बड़े बदलाव जो Apple फैन्स को कर देंगे हैरान! जानिए क्या-क्या बदलेगा?
iPhone Air 2: इस साल सितंबर में फोल्डेबल iPhone और iPhone 18 Pro के साथ iPhone Air 2 भी लॉन्च हो सकता है। कहा जा रहा है कि यह कम कीमत में बेहतर फीचर्स देगा। डिजाइन, परफॉर्मेंस और कैमरा में बड़े सुधार देखने को मिल सकता है।
(lPhone Air 2/ Image Credit: X)
- नया 2nm A20 Pro प्रोसेसर
- डुअल रियर कैमरा सेटअप
- और भी पतला व हल्का डिजाइन
नई दिल्ली: iPhone air 2 Price in India ऐप्पल ने पिछले साल सितंबर में आईफोन 17 सीरीज के साथ अल्ट्रा-स्लिम आईफोन एयर को लॉन्च किया था। यह फोन अपने पतले डिजाइन और प्रीमियम लुक के कारण चर्चा में रहा, लेकिन बिक्री के मामले में यह उम्मीदों पर पूरी तरह खरा नहीं उतर पाई। अब नई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी इस साल सितंबर में इसका अगला वेरिएंट iPhone Air 2 लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि ऐप्पल इस बार पिछले मॉडल की कमियों से सीख लेते हुए कई बड़े और जरूरी अपग्रेड्स देने की तैयारी में है, ताकि यह फोन ज्यादा लोगों का ध्यान आकर्षित कर सके।
2nm प्रोसेसर से मिलेगी बेहतर परफॉर्मेंस (Performance Better)
आईफोन एयर 2 में ऐप्पल का नया A20 Pro चिपसेट दिए जाने की संभावना है। खास बात यह है कि यह प्रोसेसर 2-नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर आधारित हो सकता है। इससे फोन की परफॉर्मेंस तेज होगी और पावर एफिशिएंसी भी काफी बेहतर हो जाएगी। पिछले आईफोन एयर में बैटरी लाइफ को लेकर यूजर्स ने शिकायत की थी। नए प्रोसेसर की मदद से न सिर्फ स्पीड बढ़ेगी, बल्कि बैटरी भी ज्यादा समय तक चलेगी, जिससे रोजमर्रा के इस्तेमाल में यूजर्स को बेहतर अनुभव मिलेगा।
डुअल कैमरा सेटअप का फायदा (Dual Camera Setup)
मौजूदा आईफोन एयर में रियर साइड पर सिर्फ एक कैमरा दिया गया है। वहीं आईफोन एयर 2 में डुअल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और एक अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया जा सकता है। इससे फोटोग्राफी का अनुभव और बेहतर होगा। खासकर लैंडस्केप और ग्रुप फोटो लेने वालों के लिए यह बड़ा अपग्रेड साबित हो सकता है। डुअल कैमरे की वजह से ज्यादा यूजर्स इस फोन की तरफ आकर्षित हो सकते हैं।
और भी पतला डिस्प्ले (Thinner Display)
iPhone Air 2 में ऐप्पल नई CoE टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है। इससे OLED डिस्प्ले और भी पतला हो जाएगा। मौजूदा आईफोन एयर की मोटाई करीब 5.6mm है, जबकि नया मॉडल इससे थोड़ा और स्लिम हो सकता है। पतला डिस्प्ले फोन को हल्का और ज्यादा प्रीमियम फील देगा। साथ ही स्क्रीन की क्वालिटी भी बेहतर रहने की उम्मीद है, जिससे वीडियो देखने और गेम खेलने का मजा दोगुना हो जाएगा।
बड़ी बैटरी और कम कीमत की उम्मीद (Big Battery and a Lower Price)
आईफोन एयर में 3,149mAh की बैटरी दी गई थी और ऐप्पल ने इसके साथ मैगसेफ बैटरी पैक का विकल्प भी दिया था। लेकिन iPhone Air 2 में बड़ी बैटरी मिलने की संभावना है, जिससे अलग से बैटरी पैक की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा सबसे बड़ा सरप्राइज इसकी कीमत हो सकती है। फिलहाल भारत में आईफोन एयर की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है। रिपोर्ट्स के अनुसार, नया मॉडल लगभग 10,000 रुपये सस्ता लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इस पर अभी कंपनी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Hindustan Copper Ltd Share Hike: लगातार कमाल की रफ्तार दिखा रहा मिनीरत्न कंपनी का ये शेयर! महज 5 दिन में 37% से ज्यादा की तेजी, निवेशकों की खुशी का खुला राज!
- Supreme Court on UGC New Rules: यूजीसी पर बवाल, अब सुप्रीम कोर्ट ने भी उठायें सवाल!.. केंद्र को जारी किया नोटिस, नए रूल्स पर लगाई रोक
- GDS Recruitment 2026: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इस विभाग में 28000 से ज्यादा पदों पर होने वाली है भर्ती, आवेदन करने से पहले ये बातें जरूर जानें

Facebook


