चांदी का वायदा भाव 1.91 लाख रुपये प्रति किलो के नए शिखर पर पहुंचा
चांदी का वायदा भाव 1.91 लाख रुपये प्रति किलो के नए शिखर पर पहुंचा
नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दर में कटौती की उम्मीद और निवेशकों की मजबूत मांग के कारण बुधवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 1,91,800 रुपये प्रति किग्रा के ताजा रिकॉर्ड स्तर को छू गई।।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में लगातार दूसरे दिन चांदी का सबसे ज़्यादा कारोबार वाला मार्च अनुबंध 3,736 रुपये या 1.98 प्रतिशत बढ़कर 1,91,800 रुपये प्रति किग्रा के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।
आपूर्ति की कमी के कारण पिछले सत्र में चांदी की कीमत 6,923 रुपये यानी 3.80 प्रतिशत बढ़कर 1,88,665 रुपये प्रति किग्रा के रिकॉर्ड पर पहुंच गई थी।
इस बीच, फरवरी डिलीवरी वाले सोना वायदा की कीमत 173 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत बढ़कर 1,30,280 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।
ऑगमोंट में शोध प्रमुख रेनिशा चैनानी ने कहा, ‘‘चांदी 1,91,000 रुपये प्रति किलोग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई है। बाजार को उम्मीद है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दर में कटौती करेगा और वर्ष 2026 तक मौद्रिक नीति की दिशा पर मजबूत संकेत भी मिलेंगे।’’
उन्होंने कहा कि बाजार प्रतिभागियों को 0.25 प्रतिशत कटौती किए जाने की उम्मीद है लेकिन फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल महंगाई की लगातार चिंताओं के बीच भविष्य में नीति में ढील देने पर सावधानी भरा रुख अपना सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में फरवरी डिलीवरी वाले कॉमेक्स सोना अनुबंध थोड़ी गिरावट के साथ 4,234.3 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे।
मार्च 2026 डिलीवरी अनुबंध वाली कॉमेक्स चांदी वायदा 1.3 डॉलर यानी 2.14 प्रतिशत बढ़कर 62.14 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।
सोमवार को 58.40 डॉलर प्रति औंस पर बंद होने के बाद पिछले दो सत्रों में चांदी 3.73 डॉलर यानी 6.4 प्रतिशत बढ़ी है।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम

Facebook



