चांदी एक दिन में 11,500 रुपये उछलकर 1.92 लाख रुपये प्रति किग्रा पर, सोना भी तेज

चांदी एक दिन में 11,500 रुपये उछलकर 1.92 लाख रुपये प्रति किग्रा पर, सोना भी तेज

चांदी एक दिन में 11,500 रुपये उछलकर 1.92 लाख रुपये प्रति किग्रा पर, सोना भी तेज
Modified Date: December 10, 2025 / 10:10 pm IST
Published Date: December 10, 2025 8:25 pm IST

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) वैश्विक संकेतों के कारण मजबूत घरेलू मांग आने के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में चांदी 11,500 रुपये की जबर्दस्त उछाल के साथ 1,92,000 रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई।

यह पिछले दो महीनों के दौरान एक कारोबारी दिवस में चांदी की कीमत में आई सबसे बड़ी तेजी रही।

 ⁠

अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि स्थानीय खुदरा बाजारों में बुधवार को चांदी 11,500 रुपये चढ़कर 1,92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। मंगलवार को चांदी 1,80,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

इस साल अब तक चांदी की कीमतों में कुल 1,02,300 रुपये यानी 114.04 प्रतिशत की तीव्र वृद्धि दर्ज की गई है। इसकी कीमत 31 दिसंबर, 2024 को 89,700 रुपये प्रति किग्रा थी।

इससे पहले, चांदी की कीमत में एक दिन की इतनी तेज बढ़ोतरी इस साल 10 अक्टूबर को दर्ज की गई थी। उस दिन इसकी कीमत 8,500 रुपये उछलकर 1,71,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी।

इस बीच, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार को 800 रुपये बढ़कर 1,32,400 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी कर मिलाकर) हो गई, जबकि मंगलवार को यह 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘बुधवार को सोने में मामूली बढ़त हुई, जिसे डॉलर के नरम होने और फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में कटौती की पक्की उम्मीदों से समर्थन मिला। बाजार का सतर्क रुख, साथ ही भूराजनीतिक अनिश्चितताओं ने भी कीमती धातु को और बढ़ावा दिया।’’

अंतरराष्ट्रीय बाजार में, हाजिर सोना 0.16 प्रतिशत गिरकर 4,201.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक, प्रवीण सिंह ने कहा, ‘‘फेडरल रिजर्व की मौद्रिक बैठक के फैसले से पहले सोना 4,200 डॉलर के आसपास बना हुआ है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक से ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत अंक की कटौती की उम्मीद है। हालांकि, समग्र ध्यान आर्थिक अनुमानों के विवरणों और महंगाई एवं रोजगार बाजार पर फेडरल रिजर्व के रुख पर होगा।’’

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का हाजिर भाव 1.53 प्रतिशत बढ़कर 61.60 डॉलर प्रति औंस की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। मंगलवार को, यह 2.66 डॉलर यानी 4.58 प्रतिशत बढ़कर 60.82 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंचा था।

सोमवार को 58.161 डॉलर प्रति औंस पर बंद होने के बाद, पिछले दो सत्रों में इसमें 3.44 डॉलर यानी 5.91 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।