सिंपल एनर्जी 15 अगस्त को उतारेगी अपना ई-स्कूटर ‘सिंपल वन’

सिंपल एनर्जी 15 अगस्त को उतारेगी अपना ई-स्कूटर ‘सिंपल वन’

सिंपल एनर्जी 15 अगस्त को उतारेगी अपना ई-स्कूटर ‘सिंपल वन’
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: July 5, 2021 12:33 pm IST

मुंबई, पांच जुलाई (भाषा) बेंगलुरु की ईवी स्टार्टअप सिंपल एनर्जी ने अपने फ्लैगशिप ई-स्कूटर को सिंपल वन का नाम दिया है। कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि वह यह स्कूटर 15 अगस्त को पेश करने जा रही है।

कंपनी ने कहा कि पूर्व में सिंपल वन का कोड नाम मार्क2 था। यह कंपनी की पहली पेशकश होगा।

सिंपल एनर्जी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुहास राजकुमार ने कहा कि हमारे पहले इलेक्ट्रिक वाहन का नाम मार्क2 है। अब हमने इसे सिंपल वन का नाम दिया है। यह ब्रांड और उत्पाद के परिप्रेक्ष्य से ठीक है।

 ⁠

कंपनी की टीम अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को उतारने की तैयारी में जुटी है। कंपनी ने कहा कि सिंपल वन कंपनी का पहला ट्रेडमार्क नाम है। कंपनी ने कहा कि सिंपल वन का दाम 1.10 लाख से 1.20 लाख रुपये होगा। कंपनी का दावा है कि इस वाहन की रेंज 240 किलोमीटर की होगी।

बयान में कहा गया है कि सिंपल एनर्जी अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन 15 अगस्त को बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में उतारेगी। आगामी महीनों में इस वाहन को अन्य शहरों में पेश किया जाएगा।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में