सिंगापुर के निवेशकों ने उत्तर प्रदेश में 20,000 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई

सिंगापुर के निवेशकों ने उत्तर प्रदेश में 20,000 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई

सिंगापुर के निवेशकों ने उत्तर प्रदेश में 20,000 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई
Modified Date: December 20, 2022 / 05:10 pm IST
Published Date: December 20, 2022 5:10 pm IST

सिंगापुर, 20 दिसंबर (भाषा) सिंगापुर के निवेशकों ने उत्तर प्रदेश में डेटा केंद्र, लॉजिस्टिक्स सेवाओं और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में करीब 20,000 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जतायी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश के जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के नेतृत्व में ‘उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन’ (यूपीजीआईएस) के प्रतिनिधिमंडल द्वारा दिए गए चार दिन के प्रस्तुतीकरण के बाद इस निवेश की प्रतिबद्धता जताई गई।

सिंगापुर अगले साल लखनऊ में 10-12 फरवरी को होने वाले निवेशक सम्मेलन में भागीदार देश है।

 ⁠

सिंह और उनके प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कई बैठकें की। इस दौरान उन्होंने सिंगापुर के व्यापार एवं उद्योग मंत्री तथा स्थिरता एवं पर्यावरण मंत्री के साथ अपने राज्य में संभावनाओं और सहयोग के अवसरों पर चर्चा की।

उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘सिंगापुर द्वारा 20,000 करोड़ रुपये (200 अरब डॉलर) का निवेश बुनियादी ढांचे, उच्चस्तरीय डेटा केंद्रों, अंतर्देशीय जलमार्गों, लॉजिस्टिक्स और भंडारण, खाद्य एवं कृषि-प्रसंस्करण, शैक्षणिक संस्थानों, कौशल केंद्रों, अपशिष्ट प्रबंधन तथा इसी तरह के अन्य क्षेत्रों में होगा।”

भाषा रिया अजय

अजय


लेखक के बारे में