सीतारमण सोमवार को जीएसटी प्रवर्तन प्रमुखों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी

सीतारमण सोमवार को जीएसटी प्रवर्तन प्रमुखों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी

  •  
  • Publish Date - March 3, 2024 / 04:00 PM IST,
    Updated On - March 3, 2024 / 04:00 PM IST

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को सभी राज्य और केंद्रीय माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के प्रवर्तक प्रमुखों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। इस सम्मेलन में कर चोरी रोकने के उपायों पर चर्चा होगी।

सम्मेलन में जीएसटी अपवंचना रोकने, मौजूदा चुनौतियों की समीक्षा और केंद्रीय और राज्य कर प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा अपनाए गए सफल तरीकों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

सम्मेलन में जाली इन्वॉयस, बेहतर व्यवहार को साझा करने, तालमेल को बढ़ावा देने और प्रौद्योगिकी और आंकड़ों का लाभ उठाने के प्रभावी तरीकों पर भी रणनीति बनाई जाएगी।

इसके अलावा सम्मेलन में कारोबार सुगमता को भी संतुलित करने पर चर्चा होगी। वित्त मंत्रालय के बयान में कहा कि केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण चार मार्च को एक दिन के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। वह सम्मेलन को संबोधित भी करेंगी।

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय