मार्च तिमाही में वी-गार्ड इंडस्ट्रीज का शुद्ध मुनाफा 44.5 प्रतिशत बढ़कर 76 करोड़ रुपये हुआ

मार्च तिमाही में वी-गार्ड इंडस्ट्रीज का शुद्ध मुनाफा 44.5 प्रतिशत बढ़कर 76 करोड़ रुपये हुआ

  •  
  • Publish Date - May 16, 2024 / 09:30 PM IST,
    Updated On - May 16, 2024 / 09:30 PM IST

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) उपभोक्ता इलेक्ट्रिकल्स और घरेलू उपकरण निर्माता वी-गार्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 44.5 प्रतिशत बढ़कर 76.17 रुपये हो गया है।

वी-गार्ड इंडस्ट्रीज ने एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 52.72 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

इसमें कहा गया है कि चौथी तिमाही में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 1,342.77 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1,139.22 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए एक रुपये के इक्विटी शेयर पर 1.40 रुपये के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है।

कंपनी ने कहा कि 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 257.58 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 189.05 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 4,856.67 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 4,127.19 करोड़ रुपये थी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय