एसजेवीएन ने नेपाल के प्रधानमंत्री को पनबिजली परियोजनाओं की प्रगति से अवगत कराया

एसजेवीएन ने नेपाल के प्रधानमंत्री को पनबिजली परियोजनाओं की प्रगति से अवगत कराया

  •  
  • Publish Date - September 13, 2021 / 10:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एसजेवीएन लि. के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के समक्ष इस पड़ोसी देश में पनबिजली परियोजना के क्रियान्वयन में आ रही चिंताओं को रखा।

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शर्मा की काठमांडू में नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ बैठक हुई जिसमें परियोजना की प्रगति पर चर्चा हुई।

एसजेवीएन नेपाल में 900 मेगावॉट की अरुण-3 पनबिजली परियोजना और डाउनस्ट्रीम 679 मेगावॉट लोवर अरुण परियोजना के अलावा 400 केवी की पारेषण लाइन परियोजना का क्रियान्वयन कर रही है।

शर्मा ने देउबा को उन चिंताओं से अवगत कराया जो इन परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के रास्ते में अड़चन बन सकती हैं।

उन्होंने बातचीत के दौरान हिमालय क्षेत्र की नदियों से हाइड्रो विद्युत संभावनाओं का दोहन किये जाने पर भी विचार विमर्श किया। शर्मा ने इस दौरान एक नदी बेसिन में एक ही डेवलपर को रखे जाने की अवधारणा को भी रेखांकित किया ताकि संसाधनों को बेहतर ढंग से दोहन किया जा सके और जलविद्युत परियोजनाओं पर काम तेजी से पूरा हो।

भाषा अजय

अजय महाबीर

महाबीर