एसजेवीएन को महाराष्ट्र विद्युत वितरण कंपनी की 200 मेगावॉट की सौर परियोजना मिली

एसजेवीएन को महाराष्ट्र विद्युत वितरण कंपनी की 200 मेगावॉट की सौर परियोजना मिली

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 06:50 PM IST,
    Updated On - December 3, 2022 / 06:50 PM IST

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक स्वामित्व वाली एसजेवीएन लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि उसकी इकाई एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) से 200 मेगावॉट की सौर परियोजना मिली है जिसकी लागत 1,200 करोड़ रुपये है।

बीएसई को दी गई सूचना के मुताबिक, ‘‘कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड से 200 मेगावॉट की सौर ऊर्जा परियोजना निर्माण और परिचालन के आधार पर मिली है।’’

इसमें बताया गया कि परियोजना की अनुमानित लागत करीब 1,200 करोड़ रुपये है। इस परियोजना के शुरू होने पर उम्मीद है कि कार्बन उत्सर्जन में 5,13,560 टन की कमी आएगी।

भाषा

मानसी

मानसी