एसजेवीएन गुजरात में 200 मेगावॉट क्षमता की सौर परियोजना लगाएगी |

एसजेवीएन गुजरात में 200 मेगावॉट क्षमता की सौर परियोजना लगाएगी

एसजेवीएन गुजरात में 200 मेगावॉट क्षमता की सौर परियोजना लगाएगी

:   Modified Date:  May 3, 2023 / 08:41 PM IST, Published Date : May 3, 2023/8:41 pm IST

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एसजेवीएन लि. को गुजरात ऊर्जा विकास निगम लि. (जीयूवीएनएल) से 200 मेगावॉट क्षमता की सौर परियोजना मिली है।

एसजेवीएन के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने गुजरात ऊर्जा विकास निगम की नीलामी में खावडा सौर पार्क में ग्रिड से जुड़ी 200 मेगावॉट क्षमता की सौर परियोजना हासिल की है।’’

उन्होंने कहा कि परियोजना 2.88 रुपये प्रति यूनिट की दर पर हासिल की गयी है। इसका विकास ‘बनाओ, अपनाओ और चलाओ’ (बीओओ) आधार पर होगा। परियोजना के विकास पर 1,200 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।

परियोजना चालू होने के पहले वर्ष में 50.5 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन होने का अनुमान है। पूरे 25 साल के दौरान 1,175.6 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन का अनुमान है।

इससे कार्बन उत्सर्जन में 5,76,067 टन की कमी आने की संभावना है।

भाषा रमण प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers