स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया ने क्रिश्चियन शेन्क को अध्यक्ष नियुक्त किया

स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया ने क्रिश्चियन शेन्क को अध्यक्ष नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - March 1, 2022 / 06:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

मुंबई, एक मार्च (भाषा) वाहन विनिर्माता स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएवीडब्ल्यूआईपीएल) ने वित्त और आईटी के लिए स्कोडा ऑटो निदेशक मंडल के सदस्य क्रिश्चियन शेन्क को नया चेयरमैन नियुक्त किया है। वह क्रिश्चियन काह्न वॉन सीलेन का स्थान लेंगे।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उसने नेतृत्व टीम को मजबूत करने और भविष्य के विकास के अवसरों के उपयोग के लिए यह निर्णय किया है।

स्कोडा ऑटो में वैश्विक क्षेत्रों के प्रबंधन प्रमुख और एसएवीडब्ल्यूआईपीएल के वर्तमान अध्यक्ष क्रिश्चियन काह्न वॉन सीलेन, कंपनी में बिक्री और विपणन के कार्यकारी निदेशक के रूप में इंडिया बोर्ड में शामिल होंगे।

स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया ने कहा इसके अलावा पीयूष अरोड़ा ने मंगलवार से प्रबंध निदेशक का पदभार संभाल लिया है।

भाषा जतिन रमण

रमण