स्पार्क ने वारंट जारी कर 1,110 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए

स्पार्क ने वारंट जारी कर 1,110 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए

स्पार्क ने वारंट जारी कर 1,110 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: July 8, 2021 7:59 am IST

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) सन फार्मा एडवांस रिसर्च कंपनी (स्पार्क) ने गुरुवार को कहा कि उसने कंपनी के प्रवर्तक दिलीप सांघवी और अन्य को वारंट जारी कर 1,112 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

स्पार्क ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘कंपनी के निदेशक मंडल की प्रतिभूति आवंटन समिति ने तरजीही आधार पर 178 रुपये के निर्गम मूल्य पर 6,24,74,082 वारंट प्रवर्तक दिलीप शांतिलाल सांघवी और कुछ अन्य को आवंटित करने की मंजूरी दी, जिससे कुल 1,112.03 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।’’

कंपनी ने बताया कि निर्गम मूल्य में वारंट सदस्यता मूल्य (44.50 रुपये प्रति वारंट) और वारंट निष्पादन मूल्य (133.50 रुपये प्रति वारंट) शामिल हैं।

 ⁠

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में