गति ने नेटवर्क क्षमता में 20-25 प्रतिशत वृद्धि की, कार्यबल 15 प्रतिशत बढ़ाया

गति ने नेटवर्क क्षमता में 20-25 प्रतिशत वृद्धि की, कार्यबल 15 प्रतिशत बढ़ाया

  •  
  • Publish Date - October 19, 2021 / 03:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

मुंबई, 19 अक्टूबर (भाषा) एक्सप्रेस वितरण कंपनी गति ने मंगलवार को बताया कि उसने अपने फ्लेक्सी नेटवर्क में 100 लाइन हॉल ट्रकों को जोड़कर अपनी नेटवर्क क्षमता में 20-25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है, जबकि कार्यबल में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा रही है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस कदम का उद्देश्य त्योहारी सत्र के दौरान मांग में भारी बढ़ोतरी के मद्देनजर आपूर्ति में लगने वाले समय को कम करना है।

इसके साथ ही त्योहारी मांग को अच्छी तरह से पूरा करने के लिए गति एयर ने भारत में 28 वाणिज्यिक हवाई अड्डों से सीधे संपर्क स्थापित करने वाली प्रमुख विमानन कंपनियों के साथ साझेदारी भी की है।

गति केडब्ल्यूई के आपूर्ति श्रृंखला संचालन के प्रमुख चार्ल्स डेवलिन डीकोस्टा ने कहा, ‘‘हम आगामी सत्र के दौरान बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए तैयार हैं। नेटवर्क क्षमता को 20-25 प्रतिशत तक बढ़ाया जाएगा, जबकि कार्यबल को कम से कम 15 प्रतिशत तक मजबूत किया जा रहा है।’’

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय