Start this wonderful business in just Rs 10,000, you will earn lakhs

Business New Idea: नए साल में शुरू करें ये शानदार बिजनेस, मात्र 10 हजार रुपये में होगी लाखों की कमाई

Start this wonderful business in just Rs 10,000, you will earn lakhs 10,000 रुपये लगाकर इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है।

Edited By :   Modified Date:  January 2, 2023 / 09:33 PM IST, Published Date : January 2, 2023/9:32 pm IST

Start this wonderful business in just Rs 10,000: अगर कम पैसे लगाकर मोटा पैसा कमाना चाहते हैं तो कई ऐसे बिजनेस हैं, जिसमें बंपर कमाई की जा सकती है। आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जिसे घर के एक कमरे में शुरू कर सकते हैं। ये बिंदी मेकिंग बिजनेस है। इस बिजनेस को एक छोटी सी मशीन के जरिए शुरू किया जा सकता है। इसके लिए कोई ऑफिस या फैक्ट्री लगाने की कोई जरूरत नहीं है। बिंदी हर सुहागन औरत की पहली पहचान होती है। औरतें और लड़कियां अपने श्रृंगार के लिए बिंदी जरूर इस्तेमाल करती हैं।

Read more: Indian Railways update: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने इन 7 ट्रेनों के रूट में किया बदलाव, यहां देखें लिस्ट 

यह 16 श्रृंगारों में से एक है। कुछ समय पहले सिर्फ गोल आकार की बिंदी की डिमांड थी। लेकिन अब कई आकार और डिजाइन में बिंदियां मिलने लगी हैं।

बिंदी का मार्केट है बड़ा

बिंदी का मार्केट इन दिनों का काफी बड़ा हो गया है। आंकड़ों के मुताबिक, एक महिला एक साल में 12 से 14 पैकेट बिंदी यूज करती है। 10,000 रुपये लगाकर इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है। इसके लिए आपको कच्चे माल की जरूरत पड़ेगी। मखमल कपड़ा, चिपकने वाला गोंद, क्रिस्टल, मोती आदि की जरूरत पड़ेगी। ये सभी चीजें मार्केट में आसानी से मिल जाएंगी।

कैसे बनाएं बिंदी?

Start this wonderful business in just Rs 10,000: शुरुआत में बिंदी प्रिंटिंग मशीन, बिंदी कटर मशीन और गमिंग मशीन की जरूरत होगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक मोटर और हैंड टूल की आवश्यकता होती है। हालांकि शुरुआत मैनुअल मशीन की मदद से कर सकते हैं, कारोबार बढ़ने के साथ Automaton Machines ले सकते हैं।

Read more: कोचिंग से लौट रही थी नाबालिग लड़की, बीच सड़क से 5 युवक उठा ले गए खेत, फिर किया ऐसा काम…

कितनी होगी कमाई?

जहां तक कमाई की बात है तो इस बिजनेस में 50 फीसदी से अधिक की बचत होती है। अगर आप अपने प्रोडक्ट को सही से बेच लेते हैं तो फिर आसानी से हर महीने कम से कम 50 हजार रुपये कमा सकते हैं। इस बिजनेस का मार्केटिंग हिस्सा सबसे अहम है। इसे आप शहर के कॉस्मेटिक की दुकानों में सप्लाई कर सकते हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें