इस्पात उद्योग को 30 करोड़ टन उत्पादन क्षमता हासिल करने के लिए अग्निवीरों की जरूरत: आईएसए

इस्पात उद्योग को 30 करोड़ टन उत्पादन क्षमता हासिल करने के लिए अग्निवीरों की जरूरत: आईएसए

  •  
  • Publish Date - June 23, 2022 / 04:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) उद्योग को ‘अग्निवीरों’ की जरूरत थी और इनकी प्रतिभा देश की 30 करोड़ टन इस्पात उत्पादन क्षमता के लक्ष्य को पूरा करने में मदद कर सकती है। भारतीय इस्पात संघ (आईएसए) ने सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ का स्वागत करते हुए यह बात कही।

‘राष्ट्रीय इस्पात नीति 2017’ के तहत सरकार ने देश की इस्पात बनाने की क्षमता को बढ़ाकर 30 करोड़ टन करने का महत्वकांक्षी लक्ष्य तय किया था।

आईएसए के अध्यक्ष दिलीप ओमन ने बयान में कहा, ‘भारतीय इस्पात उद्योग, सरकार की इस पहल का समर्थन करता है। अग्निपथ योजना सबके लिए हितकर साबित होगी। राष्ट्रीय इस्पात नीति के तहत उद्योग को 30 करोड़ उत्पादन क्षमता के लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए ऐसे लाखों प्रशिक्षित एवं अनुशासित पुरुषों और महिलाओं की जरूरत है।’

ओमन ने कहा कि इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए अग्निपथ योजना के तहत अत्यधिक प्रशिक्षित अग्निवीरों से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है।

ओमन इस्पात विनिर्माता एएमएनएस इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हैं।

आईएसए के महासचिव आलोक सहाय ने कहा कि अग्निपथ, सरकार की एक पथप्रदर्शक योजना है।

उन्होंने कहा, ‘यह वास्तव में ‘स्किल सिक्योर इंडिया’ के लिए एक आंदोलन है। देश के प्रति समर्पण, काम के प्रति एकाग्रता, प्रतिबद्धता, ईमानदारी और अनुशासन यह सभी गुण लगभग चार सालों के अंदर अग्निपथ योजना के तहत प्रशिक्षित सभी अग्निवीरों में होंगे, जो सभी नियोक्ताओं के लिए बेहद उपयोगी है।’

भाषा रिया पाण्डेय

पाण्डेय