शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 307.14 अंकों की उछाल

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 307.14 अंकों की उछाल

  •  
  • Publish Date - December 17, 2018 / 11:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी रही। सेंसेक्स 307.14 अंक ऊपर चढ़कर 36,270.07 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 82.90 अंकों की उछाल लेकर 10,888.35 पर बंद हुआ। बाजार में तेजी के पीछे कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और मेटल स्टॉक्स में आई तेजी वजह रहे।

शेयर बाजार में  तेजी के पीछे वेदांत को राहत मिलना भी वजह रहा। सोमवार को मेटल स्टॉक्स में वेदांत में 6 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल रहा। नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने तमिलनाडु सरकार की कंपनी की स्टरलाइट कॉपर प्लांट को बंद किए जाने के आदेश के खारिज कर दिया है। वेदांत को मिली इस राहत से कंपनी के स्टॉक में उछाल आया और मेटल काउंटर पर भी खरीदारी नजर आई।

यह भी पढ़ें : हंगामे के बीच लोकसभा में तीन तलाक विधेयक पेश, कांग्रेस ने कहा- संविधान के अनुच्छेद 21 के अनुरुप नहीं 

इसी तरह आरबीआई की तरफ से नए ब्रांच को खोले जाने पर लगा प्रतिबंध हटाए जाने के बाद बंधन बैंक के शेयरों में भी उछाल रहा। आज के कारोबार के दौरान टॉप गेनर्स में टाटा मोटर्स, पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एचडीएफसी, कोयला और हिंडाल्को के शेयर्स रहे। जबकि टॉप लूज़र्स में कोटक महिंद्रा, इंफोसिस, इंडियाबुल्स, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प के शेयर्स रहे।