गुकेश और लिरेन के बीच विश्व चैम्पियनशिप मैच की मेजबानी के लिए सभी विकल्प तलाश रहा है एआईसीएफ

गुकेश और लिरेन के बीच विश्व चैम्पियनशिप मैच की मेजबानी के लिए सभी विकल्प तलाश रहा है एआईसीएफ

  •  
  • Publish Date - April 28, 2024 / 06:13 PM IST,
    Updated On - April 28, 2024 / 06:13 PM IST

चेन्नई, 28 अप्रैल (भाषा) अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) डिंग लिरेन और भारत के डी गुकेश के बीच फिडे विश्व चैम्पियनशिप मैच की मेजबानी के लिए बोली लगाने से पहले सभी विकल्प तलाश रहा है।

एआईसीएफ के अध्यक्ष नितिन नारंग ने रविवार को पीटीआई से कहा, ‘‘हम बोली लगाने के लिए आंतरिक रूप से हर जरूरी चीज का आकलन कर रहे हैं। हम इसके लिए व्यवस्था संबंधी और वाणिज्यिक हर चीज को समझ रहे हैं। एक बार हम इसके बारे में गहराई से जान लेंगे तो हमें हर चीज की स्पष्टता हो जायेगी जिसके बाद हम फैसला लेने में सक्षम होंगे। ’’

नारंग ने कहा कि बोली लगायी जाये या नहीं, इस पर स्पष्टता के बाद ही मेजबान शहर पर फैसला किया जायेगा।

शनिवार को शतरंज की वैश्विक नियामक संस्था फिडे ने बहुप्रतीक्षित मैच के लिए संभावित बोलीदाताओं से निविदाएं आमंत्रित कीं थीं।

संभावित बोली लगाने वाले के लिए फिडे द्वारा बुनियादी मानदंड को पूरा करना होगा। इसमें वैश्विक निकाय के लिए 8.5 मिलियन डॉलर (लगभग 71 करोड़ रुपये) का बजट और 1.1 मिलियन डॉलर ( लगभग नौ करोड़ रुपये) की सुविधा शुल्क है। टूर्नामेंट की अवधि 25 दिन की है।

भाषा नमिता मोना

मोना