अक्टूबर-दिसंबर में चीनी उत्पादन 4.75 प्रतिशत बढ़कर 115.70 लाख टन पर

अक्टूबर-दिसंबर में चीनी उत्पादन 4.75 प्रतिशत बढ़कर 115.70 लाख टन पर

अक्टूबर-दिसंबर में चीनी उत्पादन 4.75 प्रतिशत बढ़कर 115.70 लाख टन पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: January 3, 2022 3:39 pm IST

नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) देश का चीनी उत्पादन 2021-22 के चीनी सत्र की अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में 4.75 प्रतिशत बढ़कर 115.70 लाख टन पर पहुंचने का अनुमान है।

राष्ट्रीय सहकारी शक्कर कारखाना संघ (एनएफसीएसएफएल) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इससे पिछले साल की समान अवधि में चीनी उत्पादन 110.45 लाख टन रहा था। चीनी सत्र अक्टूबर से सितंबर तक होता है।

 ⁠

एनएफसीएसएफएल ने बताया कि 31 दिसंबर, 2021 तक करीब 491 मिलों ने 1,227.17 लाख टन गन्ने की पेराई की थी। यह आंकड़ा इससे पिछले साल की समान अवधि की तुलना में ऊंचा है।

देश के सबसे बड़े चीनी उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में अक्टूबर-दिसंबर में चीनी उत्पादन घटकर 30.90 लाख टन रह गया, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 33.65 लाख टन था।

वहीं दूसरे सबसे बड़े चीनी उत्पादक राज्य महाराष्ट्र में चीनी उत्पादन बढ़कर 45.75 लाख टन पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 39.85 लाख टन था। वहीं कर्नाटक में उत्पादन मामूली बढ़कर 24.15 लाख टन से 24.90 लाख टन रहा।

समीक्षाधीन अवधि में गुजरात में भी चीनी उत्पादन 3.35 लाख टन से बढ़कर 3.40 लाख टन पर पहुंच गया। आंकड़ों से पता चलता है कि मध्य प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तराखंड में भी चीनी उत्पादन में मामूली वृद्धि हुई।

चीनी सत्र 2021-22 में उत्पादन 315 लाख टन रहने का अनुमान है। 2020-21 में यह 311.05 लाख टन रहा था।

भाषा अजय अजय रमण

रमण


लेखक के बारे में