सन फार्मा की अनुषंगी ने बायोफ्रंटेरा के साथ मामले का निपटान किया, मिलेंगे 2.25 करोड़ डॉलर

सन फार्मा की अनुषंगी ने बायोफ्रंटेरा के साथ मामले का निपटान किया, मिलेंगे 2.25 करोड़ डॉलर

सन फार्मा की अनुषंगी ने बायोफ्रंटेरा के साथ मामले का निपटान किया, मिलेंगे 2.25 करोड़ डॉलर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: November 30, 2021 6:01 am IST

Sun Pharma subsidiary settles case : नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को कहा कि उसकी अनुषंगी डूसा (डीयूएसए) फार्मास्युटिकल्स इंक ने व्यापार गोपनीयता के गलत इस्तेमाल और अनुचित व्यापार व्यवहार को लेकर दायर एक मुकदमे के निपटान के लिए बायोफ्रंटेरा के साथ समझौता किया है, जिसके बाद डूसा को 2.25 करोड़ डॉलर (लगभग 170 करोड़ रुपये) मिलेंगे।

गौरतलब है कि 2018 में डूसा फार्मास्युटिकल्स ने अमेरिका के मैसाच्यूसेट्स की जिला अदालत में बायोफ्रंटेरा इंक, बायोफ्रंटेरा बायोसाइंस जीएमबीएच, बायोफ्रंटेरा फार्मा जीएमबीएच और बायोफ्रंटेरा एजी (जिन्हें एक साथ बायोफ्रंटेरा के रूप में जाना जाता है) के खिलाफ ‘व्यापार से संबंधित गोपनीय जानकारी के गलत इस्तेमाल, अनुबंध में भारी हस्तक्षेप और अनुचित व्यापार व्यवहार’ का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया था।

सन फार्मा ने एक नियामकीय सूचना में कहा, ‘‘हम आपको बताना चाहते हैं कि डूसा ने मुकदमे के निपटान के लिए बायोफ्रंटेरा के साथ समझौता कर लिया है। समझौते की शर्तों के अनुसार, डूसा को बायोफ्रंटेरा से 2.25 करोड़ डॉलर मिलेंगे।’’

 ⁠

हालांकि, घरेलू दवा कंपनी ने निपटान के विवरण का खुलासा नहीं किया।

भाषा प्रणव अजय

अजय


लेखक के बारे में