सुपरटेक मौजूदा परियोजनाएं पूरी करने के लिए दो होटल और दो शॉपिंग मॉल बेचेगी |

सुपरटेक मौजूदा परियोजनाएं पूरी करने के लिए दो होटल और दो शॉपिंग मॉल बेचेगी

सुपरटेक मौजूदा परियोजनाएं पूरी करने के लिए दो होटल और दो शॉपिंग मॉल बेचेगी

सुपरटेक मौजूदा परियोजनाएं पूरी करने के लिए दो होटल और दो शॉपिंग मॉल बेचेगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: July 16, 2022 6:59 pm IST

नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) रियल्टी क्षेत्र की कंपनी सुपरटेक लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि उसकी योजना मेरठ और हरिद्वार स्थित चार वाणिज्यिक परिसंपत्तियों को अनुमानित 1,000 करोड़ रुपये में बेचने की है। यह मौजूदा परियोजनाओं के निर्माण में तेजी लाने और कर्ज चुकाने के उसके प्रयासों का हिस्सा है।

कंपनी ने कुछ साल पहले भी इन परिसंपत्तियों को बिक्री के लिए रखा था लेकिन कोविड महामारी के कारण आतिथ्य तथा खुदरा क्षेत्रों के बुरी तरह प्रभावित होने से ऐसा हो नहीं सका।

नोएडा की सुपरटेक लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि मेरठ और हरिद्वार में शॉपिंग मॉलों और होटलों को बिक्री के लिए रखा है और उसका लक्ष्य इससे 1,000 करोड़ रुपये जुटाना है।

मेरठ और हरिद्वार में सुपरटेक के एक-एक शॉपिंग मॉल और एक-एक होटल हैं।

भाषा

मानसी पाण्डेय

पाण्डेय

लेखक के बारे में