सूर्या रोशनी ने नुमालीगढ़ रिफाइनरी से 299 करोड़ रुपये का आर्डर प्राप्त किया

सूर्या रोशनी ने नुमालीगढ़ रिफाइनरी से 299 करोड़ रुपये का आर्डर प्राप्त किया

  •  
  • Publish Date - April 12, 2021 / 11:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) बल्ब, ट्यूबलाइट और स्टील पाइप जैसे उत्पाद बनाने वाली सूर्या रोशनी ने सोमवार को कहा कि उसने ओडिशा में पारादीप नुमालीगढ़ क्रूड ऑयल पाइपलाइन परियोजना के लिए नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड को कार्बन स्टील पाइप की आपूर्ति को लेकर 299 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया है।

सूर्या रोशनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘कंपनी ने पारादीप नुमालीगढ़ क्रूड ऑयल पाइपलाइन परियोजना के लिए नुमालीगढ़ रिफाइनरी को बाह्य रूप से लेपित कार्बन स्टील लाइन पाइपों की आपूर्ति के लिए 299.07 करोड़ रुपये का ऑर्डर (जीएसटी छोड़कर) प्राप्त किया है।’’

इसमें कहा गया है कि इस आर्डर को 15 महीनों के भीतर पूरा किया जाना है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण