सुजलॉन का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ घटकर 254 करोड़ रुपये |

सुजलॉन का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ घटकर 254 करोड़ रुपये

सुजलॉन का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ घटकर 254 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  May 24, 2024 / 04:42 PM IST, Published Date : May 24, 2024/4:42 pm IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी सुजलॉन का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ करीब 21 प्रतिशत घटकर 254 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में शुद्ध लाभ 320 करोड़ रुपये था।

सुजलॉन ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय बढ़कर 2,207.43 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,699.96 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में एकीकृत शुद्ध लाभ घटकर 660 करोड़ रुपये रहा। यह वित्त वर्ष 2022-23 में 2,887 करोड़ रुपये था। कुल आय बढ़कर 6,567.51 करोड़ रुपये हो गई जो 2022-23 में 5,990.16 करोड़ रुपये थी।

सुजलॉन समूह के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने बयान में कहा, ‘‘ हम पिछले वित्त वर्ष में प्रौद्योगिकी, विनिर्माण, परियोजनाओं और ओएमएस के सभी व्यावसायिक क्षेत्रों में एक ठोस आधार बनाने में कामयाब रहे हैं।’’

भाषा निहारिका रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)