स्वीडन के केंद्रीय बैंक ने नीतिगत दर बढ़ाकर चार प्रतिशत की, और बढ़ोतरी का संकेत दिया |

स्वीडन के केंद्रीय बैंक ने नीतिगत दर बढ़ाकर चार प्रतिशत की, और बढ़ोतरी का संकेत दिया

स्वीडन के केंद्रीय बैंक ने नीतिगत दर बढ़ाकर चार प्रतिशत की, और बढ़ोतरी का संकेत दिया

:   September 21, 2023 / 03:20 PM IST

स्टॉकहोम, 21 सितंबर (एपी) स्वीडन के केंद्रीय बैंक ने बृहस्पतिवार को अपनी प्रमुख ब्याज दर में बढ़ोतरी करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीतिक दबाव अब भी बहुत अधिक हैं। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने कहा कि इस तरह के संकेत मिल रहे हैं कि महंगाई अब नीचे आ रही है।

‘द रिक्सबैंक’ ने अपनी नीतिगत दर को चौथाई प्रतिशत बढ़ाकर चार प्रतिशत कर दिया है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि उसके अनुमानों से संकेत मिले हैं कि इसे और बढ़ाया जा सकता है।

बैंक की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘‘ स्वीडन में भी महंगाई कम हो रही है। ऊर्जा और खाद्य कीमतों में वृद्धि की दर काफी धीमी हो गई है, जो सकारात्मक है।’’

बैंक ने कहा, ‘‘हालांकि मुद्रास्फीति का दबाव अब भी बहुत अधिक है।’’ यह देखते हुए कि सेवाएं अब भी महंगी हो रही हैं स्वीडन की मुद्रा ‘क्रोना’ कमजोर है।’’

स्वीडन की मुद्रा यूरो और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अबतक के सबसे निचले स्तर पर आ गई है।

बैंक ने कहा, ‘‘ यह सुनिश्चित करने के लिए कि मुद्रास्फीति में गिरावट जारी रहे और यह उचित समय के भीतर लक्ष्य के आसपास स्थिर हो जाए, मौद्रिक नीति को और कड़ा करने की जरूरत है।’’

स्वीडन उच्च मुद्रास्फीति से जूझ रहा है अगस्त में यह 7.5 प्रतिशत थी, जबकि जुलाई में यह 9.3 प्रतिशत रही थी।

एपी निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)