स्विगी पर इस साल बिरयानी के सबसे ज्यादा ऑर्डर, बर्गर, पिज्जा की भी रहीं खूब मांग

स्विगी पर इस साल बिरयानी के सबसे ज्यादा ऑर्डर, बर्गर, पिज्जा की भी रहीं खूब मांग

स्विगी पर इस साल बिरयानी के सबसे ज्यादा ऑर्डर, बर्गर, पिज्जा की भी रहीं खूब मांग
Modified Date: December 23, 2025 / 06:10 pm IST
Published Date: December 23, 2025 6:10 pm IST

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) ऑनलाइन ऑर्डर पर खाने-पीने का सामान पहुंचाने वाले मंच स्विगी ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2025 में भारतीयों ने बिरयानी, बर्गर, पिज़्ज़ा और डोसा खूब खाए।

‘हाउ इंडिया स्विगीड’ रिपोर्ट के 10वें संस्करण में मंच पर उपयोगकर्ताओं द्वारा दिए गए ऑर्डर के आधार पर साल की खाद्य डिलिवरी की खास बातें बताई गई हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष 2025 में 9.3 करोड़ बिरयानी ऑर्डर की गईं, जो इस्तेमालकर्ताओं की पसंदीदा बनी रही, इसके बाद बर्गर के 4.42 करोड़ ऑर्डर, पिज़्ज़ा के 4.01 करोड़ ऑर्डर और डोसा के 2.62 करोड़ ऑर्डर आए।

 ⁠

रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थानीय खानों के प्रति प्यार है। पहाड़ी खाने में नौ गुना बढ़ोतरी हुई, जबकि मालाबार, राजस्थानी, मालवणी और अन्य क्षेत्रीय खानों के ऑर्डर में भी पिछले एक साल में लगभग दोगुना बढ़ोतरी हुई।

इसमें बताया गया है कि रात्रि भोजन के ऑर्डर दोपहर के भोजन के ऑर्डर से लगभग 32 प्रतिशत ज़्यादा थे।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि वैश्विक खाने भी इसमें शामिल हुए, जिसमें मैक्सिकन (1.6 करोड़ ऑर्डर), तिब्बती (1.2 करोड़ से ज़्यादा ऑर्डर), कोरियन (47 लाख ऑर्डर) उपभोक्ताओं के पसंदीदा बन गए।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में