कोलंबो, 20 जुलाई (भाषा) अंतराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलीना जॉर्जिवा ने बुधवार को कहा कि श्रीलंका के साथ ‘राहत पैकेज’ को लेकर बातचीत जल्द से जल्द पूरी होने की उम्मीद है।
विदेशी मुद्रा भंडार के पूरी तरह ‘सूखने’ के बाद श्रीलंका ईंधन, खाद्य और अन्य जरूरी वस्तुओं की भारी कमी का सामना कर रहा है।
‘हीरू न्यूज’ ने जॉर्जिवा के हवाले से कहा, ‘‘आईएमएफ को श्रीलंका के साथ राहत पैकेज को लेकर बातचीत जल्द से जल्द पूरी होने की उम्मीद है। जबतक देश में सरकार है….हम बातचीत को फिर से शुरू कर सकते हैं और हमारी टीम यहां रहेगी।’’
शआर्थिक संकट से निपटने में सरकार की नाकामी के बाद श्रीलंका में लोग सड़कों पर उतर आए थे और राजनीतिक उथल-पुथल तथा देश में फैली अराजकता के माहौल के बीच गोटबाया राजपक्षे ने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था।
इसके बाद बुधवार को श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को देश की संसद ने बुधवार को नया राष्ट्रपति निर्वाचित किया।
भाषा जतिन अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एस्सार का छह करोड़ लीटर ईंधन की आपूर्ति के लिए…
10 hours agoदेश में निरंतर आठ प्रतिशत की दर से आर्थिक वृद्धि…
10 hours ago