चालू साल के पहले नौ माह में देश में बिके कुल ईवी में तमिलनाडु का हिस्सा 40 प्रतिशत
चालू साल के पहले नौ माह में देश में बिके कुल ईवी में तमिलनाडु का हिस्सा 40 प्रतिशत
चेन्नई, 25 सितंबर (भाषा) तमिलनाडु देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) का केंद्र बनने के अपने लक्ष्य को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इस साल जनवरी से सितंबर के बीच पूरे देश में बेचे गए कुल 10 लाख बिजलीचालित वाहनों में से चार लाख यानी करीब 40 प्रतिशत की बिक्री राज्य में हुई है। सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों का हवाला देते हुए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि देशभर में सितंबर तक 10,44,600 इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकृत हुए, जिनमें से 4,14,802 वाहन तमिलनाडु में बेचे गए।
बयान के अनुसार, ‘‘ यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह सरकार द्वारा इस क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के कदमों को दर्शाता है।’’
वर्ष 2025 तक ईवी विनिर्माण में 50,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की उम्मीद है, जिससे 1.50 लाख नौकरियों का सृजन होगा।
ईवी की बिक्री में उछाल से उत्साहित सरकार ने कहा है कि उसका लक्ष्य 2030 तक देश में बिकने वाले सभी इलेक्ट्रिक वाहनों में से 30 प्रतिशत का निर्माण करना और वैश्विक निर्यात में महत्वपूर्ण योगदान देना है।
भाषा निहारिका अजय
अजय

Facebook



