टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, बॉश ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सेमीकंडक्टर उत्पादन के लिए मिलाया हाथ

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, बॉश ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सेमीकंडक्टर उत्पादन के लिए मिलाया हाथ

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, बॉश ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सेमीकंडक्टर उत्पादन के लिए मिलाया हाथ
Modified Date: July 17, 2025 / 12:52 pm IST
Published Date: July 17, 2025 12:52 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माता टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सेमीकंडक्टर उद्योगों के कई प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग के लिए जर्मनी की प्रौद्योगिकी कंपनी रॉबर्ट बॉश जीएमबीएच के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

भारतीय प्रौद्योगिकी कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि दोनों कंपनियों के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के तहत टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और बॉश असम में आगामी ‘असेंबली’ एवं परीक्षण इकाई और गुजरात के ‘फाउंड्री’ (कारखाने) में चिप पैकेजिंग तथा विनिर्माण में सहयोग करेंगी।

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रणधीर ठाकुर ने कहा, ‘‘ यह साझेदारी भारत में एक समग्र सेमीकंडक्टर एवं इलेक्ट्रॉनिक परिवेश तैयार करने में मदद करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। इसमें दुनिया भर के ग्राहकों के लिए अनुकूल पेशकशें शामिल हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारा सहयोग वैश्विक मंच पर भारतीय इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्षेत्र की नेतृत्वकारी स्थिति बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।’’

 ⁠

रॉबर्ट बॉश जीएमबीएच के कार्यकारी उपाध्यक्ष (सेमीकंडक्टर संचालन) डर्क क्रेस ने कहा, ‘‘ बॉश उन्नत ‘ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक’ की बढ़ती मांग और परिवहन के भविष्य को आकार देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को समझता है। बढ़ती जरूरतों को पूरा करने और आपूर्ति श्रृंखला के लचीलेपन को बढ़ावा देने के लिए बॉश को टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में