टाटा मोटर्स को दूसरी तिमाही में हुआ 867 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

टाटा मोटर्स को दूसरी तिमाही में हुआ 867 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

टाटा मोटर्स को दूसरी तिमाही में हुआ 867 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा
Modified Date: November 13, 2025 / 07:33 pm IST
Published Date: November 13, 2025 7:33 pm IST

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) टाटा समूह के वाणिज्यिक वाहन कारोबार को संभालने वाली टाटा मोटर्स को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 867 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा की।

टाटा मोटर्स को वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 498 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ था।

 ⁠

वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 18,585 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 17,535 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि 30 जुलाई, 2025 को घोषित इवेको का प्रस्तावित अधिग्रहण योजना के अनुसार आगे बढ़ रहा है, नियामक अनुमोदन जारी है और अधिग्रहण अगले साल अप्रैल में पूरा होने की उम्मीद है।

टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गिरीश वाघ ने कहा, ‘‘रे वित्तीय परिणाम मजबूत प्रदर्शन को दर्शाते हैं, जो एक ठोस और मजबूत रणनीति के कारण संभव हुआ। धीमी शुरुआत के बाद, जीएसटी 2.0 के लागू होने और त्योहारों के सीजन के आने से सभी क्षेत्रों में मांग में तेजी आई।’’

भाषा योगेश अजय

अजय


लेखक के बारे में