टाटा पावर ने अपने रक्षा कारोबार को टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स को बिक्री का सौदा पूरा किया

टाटा पावर ने अपने रक्षा कारोबार को टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स को बिक्री का सौदा पूरा किया

टाटा पावर ने अपने रक्षा कारोबार को टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स को बिक्री का सौदा पूरा किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: November 2, 2020 7:21 am IST

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) टाटा पावर ने अपने रक्षा कारोबार को टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स को बिक्री का सौदा पूरा कर लिया है। टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स, टाटा संस की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है।

टाटा पावर ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ‘‘राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकण, मुंबई और हैदराबाद द्वारा दिसंबर, 2019 और मार्च, 2020 में मंजूर की गई व्यवस्था के तहत इस बिक्री को पूरा कर लिया गया है।

कंपनी ने कहा कि सौदे के तहत उसे उपक्रम मूल्य में शुरुआत में 1,076 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। शेष राशि करार की शर्तों के तहत विभिन्न लक्ष्यों को प्राप्त करने के बाद मिलेगी।

 ⁠

टाटा पावर ने कहा कि रक्षा कारोबार की बिक्री कंपनी की गैर-प्रमुख संपत्तियों के मौद्रिकरण की रणनीतिक योजना का हिस्सा है।

भाषा अजय अजय

अजय


लेखक के बारे में