टाटा पावर-डीडीएल, बीएसपीएचसीएल ने इंजीनियरों को प्रशिक्षण देने के लिए किया समझौता

टाटा पावर-डीडीएल, बीएसपीएचसीएल ने इंजीनियरों को प्रशिक्षण देने के लिए किया समझौता

टाटा पावर-डीडीएल, बीएसपीएचसीएल ने इंजीनियरों को प्रशिक्षण देने के लिए किया समझौता
Modified Date: October 7, 2025 / 03:25 pm IST
Published Date: October 7, 2025 3:25 pm IST

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लि. (टाटा पावर-डीडीएल) और बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लि. (बीएसपीएचसीएल) ने नवनियुक्त और मौजूदा इंजीनियरों को अनुसंधान समेत कारोबार और संगठनात्मक विकास के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर-डीडीएल ने मंगलवार को बयान में कहा कि यह समझौता अगले पांच वर्ष के लिए प्रभावी रहेगा। इसके तहत दोनों कंपनियां व्यापार एवं संगठनात्मक विकास, नेतृत्व, रणनीतिक प्रबंधन, नवाचार और ‘कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी’ जैसे क्षेत्रों में संयुक्त प्रशिक्षण एवं शोध कार्यक्रम चलाएंगे।

 ⁠

समझौता ज्ञापन पर टाटा पावर-डीडीएल के मानव संसाधन, औद्योगिक संबंध मामलों के प्रमुख प्रवीण अग्रवाल और बीएसपीएचसीएल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) राम अनुग्रह नारायण सिंह ने हस्ताक्षर किए।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘ यह भागीदारी देश के बिजली क्षेत्र का भविष्य तैयार करने की दिशा में बढ़ाया गया कदम है। हमारा लक्ष्य इंजीनियरों को प्रबंधन एवं नेतृत्व कौशल प्रदान कर पेशेवरों की ऐसी नई पीढ़ी तैयार करने का है जो तेजी से बदल रहे ऊर्जा परिदृश्य में नवोन्मेष, दक्षता और पर्यावरण अनुकूल वृद्धि को बढ़ावा दे सकते हैं।”

राम अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा, ‘‘ बिहार औद्योगिकीकरण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। टाटा पावर-डीडीएल के साथ यह सहयोग राज्य के बिजली क्षेत्र के आधुनिकीकरण में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।’’

उत्तरी दिल्ली में बिजली वितरण करने वाली टाटा पावर-डीडीएल, टाटा पावर और दिल्ली सरकार की एक संयुक्त उपक्रम है।

भाषा निहारिका रमण

रमण


लेखक के बारे में