टाटा स्टील बीएसएल को 2020-21 की चौथी तिमाही में 1,913 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

टाटा स्टील बीएसएल को 2020-21 की चौथी तिमाही में 1,913 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

  •  
  • Publish Date - April 21, 2021 / 05:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) टाटा स्टील बीएसएल का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च, 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में उछलकर 1,913.73 करोड़ रुपये पहुंच गया। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

टाटा स्टील बीएसएल ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2019-20 की चौथी तिमाही में उसे 5.93 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी की कुल आय 2020-21 की चौथी तिमाही में बढ़कर 7,348.66 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,288.87 करोड़ रुपये थी।

टाटा स्टील ने 2018 में भूषण स्टील लि. (बीएसएल) में नियंत्रणकारी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था। बाद में इसका नाम टाटा स्टील बीएसएल लि. कर दिया गया।

भाषा रमण मनोहर

मनोहर