टाटा स्टील ने थ्रिवेनी पेलेट्स में बहुमत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए किया समझौता
टाटा स्टील ने थ्रिवेनी पेलेट्स में बहुमत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए किया समझौता
नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) टाटा स्टील ने ओडिशा स्थित त्रिवेणी पैलेस प्राइवेट लिमिटेड (टीसीपीएल) में बहुमत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी।
इस अधिग्रहण से टाटा स्टील की आपूर्ति श्रृंखला को मजबूती मिलेगी, खासकर कच्चे माल के महत्वपूर्ण क्षेत्र में।
टीपीपीएल के पास ब्राह्मणी रिवर पेलेट लिमिटेड (बीआरपीएल) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जो ओडिशा के जाजपुर में 40 लाख टन प्रति वर्ष की क्षमता वाला पेलेट संयंत्र और 212 किलोमीटर लंबी स्लरी पाइपलाइन का संचालन करती है।
बयान में कहा गया, ”टाटा स्टील ने त्रिवेणी पैलेस प्राइवेट लिमिटेड में 50.01 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।” टीपीपीएल में शेष 49.99 प्रतिशत हिस्सेदारी लॉयड्स मेटल्स के पास है।
भाषा योगेश पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



