टाटाएमडी, एंडरसन डायग्नोस्टिक लैब्स कोविड-19 के नए संस्करण का पता लगाएंगे

टाटाएमडी, एंडरसन डायग्नोस्टिक लैब्स कोविड-19 के नए संस्करण का पता लगाएंगे

टाटाएमडी, एंडरसन डायग्नोस्टिक लैब्स कोविड-19 के नए संस्करण का पता लगाएंगे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: March 22, 2021 3:21 pm IST

चेन्नई, 22 मार्च (भाषा) टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स (टाटाएमडी) ने ब्रिटेन, ब्राजील और अफ्रीका से आए कोविड-19 के नए संस्करणों की जांच करने के लिए एंडरसन डायग्नोस्टिक एंड लैब्स के साथ एक साझेदारी की है।

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इसके लिए देश में विकसित टाटाएमडी चेक नामक डायग्नोस्टिक किट का इस्तेमाल किया जाएगा।

कंपनी ने बताया कि भारतीय चिकित्सा शोध परिषद ने डायग्नोस्टिक किट को मंजूरी दे दी है, और इसके जरिए पहले ही 10,000 से अधिक कोविड-19 परीक्षण किए जा चुके हैं।

 ⁠

टाटाएमडी, टाटा समूह का स्वास्थ्य देखभाल उद्यम है।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में