करदाताओं को चालू वित्त वर्ष में अबतक एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड किया गया: सीबीडीटी

करदाताओं को चालू वित्त वर्ष में अबतक एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड किया गया: सीबीडीटी

  •  
  • Publish Date - October 27, 2021 / 07:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में करदाताओं को अबतक 1,02,952 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड किया गया है। सीबीडीटी ने ट्विटर पर लिखा है कि आयकर रिफंड के तहत 76,21,956 करदाताओं को 27,965 करोड़ रुपये और कंपनी कर श्रेणी में 1,70,424 करदाताओं को 74,987 करोड़ रुपये वापस किये गये।

‘‘सीबीडीटी ने एक अप्रैल, 2021 से 25 अक्टूबर, 2021 के बीच 77.29 लाख से अधिक करदाताओं को 1,02,952 करोड़ रुपये का रिफंड किया है।’’

आयकर विभाग ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘इसमें 6,657.40 करोड़ रुपये के 46.09 लाख रिफंड आकलन वर्ष 2021-22 के हैं।’’

भाषा रमण अजय

अजय