Rajasthan Road Accident
जयपुर: Road Accident in Rajasthan राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में चालक के कार पर से नियंत्रण खो देने के कारण वह एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
Road Accident in Rajasthan पुलिस के अनुसार हादसा शुक्रवार देर रात बागीदौरा-कलिंजरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। पुलिस ने कहा कि एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत पांच लोग रेस्तरां से खाना खाने के बाद कार से लौट रहे थे और इस दौरान चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा जिसके बाद वह एक पेड़ से जा टकराया।
पुलिस उपाधीक्षक विनय चौधरी ने बताया, ‘हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।’ उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान कुलदीप कंसारा, अजय मईड़ा और शैयान यूसुफ के रूप में हुई। घायलों का बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।