टीसीआई एक्सप्रेस की चालू वित्त वर्ष के अंत तक ड्रोन के जरिये डिलिवरी की योजना

टीसीआई एक्सप्रेस की चालू वित्त वर्ष के अंत तक ड्रोन के जरिये डिलिवरी की योजना

टीसीआई एक्सप्रेस की चालू वित्त वर्ष के अंत तक ड्रोन के जरिये डिलिवरी की योजना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: November 7, 2021 12:52 pm IST

TCI plans to be delivered by drone

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स कंपनी टीसीआई एक्सप्रेस चालू वित्त वर्ष के अंत तक ड्रोन के जरिये डिलिवरी (आपूर्ति) शुरू करने की योजना बना रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

टीसीआई एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक चंदर अग्रवाल ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी ने हाल में इसके लिए शुरुआती परीक्षण पूरा कर लिया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि अहमदाबाद में परीक्षणों के दौरान उपभोक्ताओं को दवाओं और अन्य आवश्यक सामान के पांच से 10 किलोग्राम के पैकेट की आपूर्ति की गई।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘टीसीआई एक्सप्रेस अपने ग्राहकों को दीर्घावधि का मूल्य दिलाने के लिए लगातार अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को अपना रही और इसमें निवेश कर रही है। हम चालू वित्त वर्ष के अंत तक एक्सप्रेस ड्रोन डिलिवरी की अवधारणा को शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं।’’’

कंपनी के प़्रबंध निदेशक ने निवेश राशि का ब्योरा दिए बिना कहा कि कंपनी पहले ही पायलट परियोजना के लिए एक निश्चित राशि तय कर चुकी है। इस राशि का इस्तेमाल ढांचा लगाने में किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अधिक भार श्रेणी में और परीक्षण जल्द किए जाएंगे। हालांकि, उन्होंने इसकी अधिक जानकारी नहीं दी।

अग्रवाल ने कहा कि ये परीक्षण एक स्टार्टअप के साथ सहयोग में किए गए। परीक्षणों में देश में बने ड्रोन का इस्तेमाल हुआ। उन्होंने दावा किया कि टीसीआई एक्सप्रेस ड्रोन के जरिये डिलिवरी परीक्षण करने वाली पहले एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स कंपनी है।

भाषा अजय अजय

अजय


लेखक के बारे में