टीसीएस ओडिशा सरकार के लिए एआई-संचालित एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली बनाएगी
टीसीएस ओडिशा सरकार के लिए एआई-संचालित एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली बनाएगी
नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को ओडिशा सरकार ने कृत्रिम मेधा (एआई) पर आधारित एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (आईएफएमएस) के डिजाइन और क्रियान्वयन के लिए चुना है।
टीसीएस ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि ‘आईएफएमएस 3.0’ ओडिशा के व्यापक सार्वजनिक वित्तीय कामकाज को स्वचालित करेगी।
हालांकि, विज्ञप्ति में इस अनुबंध के वित्तीय पहलू का खुलासा नहीं किया गया।
कंपनी ने कहा, ‘‘टीसीएस ने आईएफएमएस 3.0 को डिजाइन और लागू करने के लिए ओडिशा सरकार के साथ साझेदारी की है।’’
टीसीएस वर्ष 2005 से ही ओडिशा सरकार के साथ काम कर रही है जिसकी शुरुआत ‘इंटीग्रेटेड ओडिशा ट्रेजरी मैनेजमेंट सिस्टम’ के साथ हुई थी।
विज्ञप्ति के मुताबिक, इस अनुबंध के तहत टीसीएस ‘एआई वर्कबेंच’ नाम का एक खास टूल भी इस्तेमाल करेगी। यह एक ऐसा टूल है जो एआई से जुड़े कामों में मदद के लिए बनाया गया है।
भाषा योगेश प्रेम
प्रेम

Facebook



