टीसीएस का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 14.1 प्रतिशत बढ़कर 9,624 करोड़ रुपये रहा

टीसीएस का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 14.1 प्रतिशत बढ़कर 9,624 करोड़ रुपये रहा

  •  
  • Publish Date - October 8, 2021 / 07:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी टाटा कंसलटेंसी सविर्सेज (टीसीएस) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 14.1 प्रतिशत बढ़कर 9,624 करोड़ रुपये रहा।

टीसीएस ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में कंपनी को 8,433 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ (समायोजन के बिना) हुआ था।

शुद्ध लाभ में कानूनी दावा मद में 1,218 करोड़ रुपये का प्रावधान शामिल नहीं हैं। अगर इस आंकड़ा को शामिल किया जाए तो सितंबर 2020 में शुद्ध लाभ 7,475 करोड़ रुपये रहता।

कंपनी की आय 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 46,867 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 40,135 करोड़ रुपये थी।

टीसीएस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथ ने कहा कि मजबूत और सतत मांग का माहौल कंपनी को अपने ग्राहकों के लिए पसंदीदा वृद्धि और गतिशील भागीदार के रूप में स्थापित करने का एक दशक में एक बार का अवसर है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम मौजूद अवसरों का उपयोग करते हुए अपनी क्षमताओं को मजबूत करने और उत्पादों का व्यापक पोर्टफोलियो तैयार करने को लेकर निवेश कर रहे हैं। इस पहल का मकसद विभिन्न श्रेणी के ग्राहकों की जरूतों को पूरा करना, ब्रांड को मजबूत बनाना तथा अपने कारोबार को सुदृढ़ करना है।’’

कंपनी ने प्रति शेयर सात रुपये का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है।

टीसीएस ने सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही में शुद्ध रूप से 19,690 नये कर्मचारियों की नियुक्ति की। इसके साथ उसके कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 5,28,748 हो गयी है।

भाषा

रमण पाण्डेय

पाण्डेय