एनएचएआई के लिए आ‍वंटित राशि बढ़ाकर 1.62 लाख करोड़ की गई

एनएचएआई के लिए आ‍वंटित राशि बढ़ाकर 1.62 लाख करोड़ की गई

  •  
  • Publish Date - February 1, 2023 / 06:56 PM IST,
    Updated On - February 1, 2023 / 06:56 PM IST

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) केंद्र सरकार अवसंरचना पर ज्यादा ध्यान दे रही है और इसी को ध्यान में रखते हुए आगामी वित्त वर्ष के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के लिए आवंटित राशि बढ़ाकर 1.62 लाख करोड़ रुपये कर दी गई है। एनएचएआई को आवंटित चालू वित्त वर्ष में संशोधित राशि 1.42 लाख करोड़ रुपये थी।

आम बजट 2023-24 में राजमार्ग क्षेत्र के लिए परिव्यय बढ़ाकर 2.70 लाख करोड़ रुपये किया गया है।

वित्त वर्ष 2022-23 में राजमार्ग क्षेत्र के लिए 1.99 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, जिसे बाद में संशोधित कर 2.17 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया।

एनएचएआई और राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) भारत में राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे के निर्माण का जिम्मा देखती हैं।

भाषा अनुराग अजय

अजय