FIR Registered Against Samajwadi Party Leader: मायावती पर अभद्र टिप्पणी कर फंसे सपा नेता, पुलिस ने दर्ज की FIR, जानें पूरा मामला…

FIR registered against SP Leader Shivpal Singh Yadav: मायावती पर अभद्र टिप्पणी कर फंसे सपा नेता, पुलिस ने दर्ज की FIR, जानें पूरा मामला...

  •  
  • Publish Date - May 6, 2024 / 03:05 PM IST,
    Updated On - May 6, 2024 / 03:06 PM IST

FIR registered against SP Leader Shivpal Singh Yadav: बदायूं। लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश की राजनीति हलचलें तेज हो गई हैं। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती को लेकर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर सियासी बवाल मच गया है। बता दें कि बसपा सुप्रीमों मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। सूत्रों के मुताबिक बसपा के जिला अध्यक्ष राम प्रकाश त्यागी की तहरीर पर शिवपाल यादव के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 504 (जानबूझकर अपमान करना) और 505 (सामाजिक उपद्रव फैलाने वाला वक्तव्य देना) के तहत रविवार देर रात मुकदमा दर्ज किया गया है। शिवपाल के बेटे आदित्य यादव बदायूं लोकसभा सीट से सपा के उम्मीदवार हैं।

Read more: Vastu Tips: एक बार जरूर आजमाएं वास्तु शास्त्र से जुड़े ये अचूक उपाय, छप्पड़ फाड़ के होगी धन की प्राप्ति… 

इसके साथ ही बताया जा रहा है कि शिवपाल ने मायावती के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया था, जिसको लेकर बहुजन समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। वहीं इस मामले में बसपा के जिला अध्यक्ष राम प्रकाश त्यागी ने दावा किया कि उन्होंने गत 3 मई को अपने मोबाइल फोन पर एक चैनल की समाचार क्लिपिंग देखी थी जिसमें शिवपाल ने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के खिलाफ अमर्यादित व अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया था।

Read more: Rakesh Yadav Tweet: कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश यादव ने किया ट्वीट, पीएम मोदी से की घुसपेठियों को पार्टी से बाहर करने की गुजारिश 

FIR registered against SP Leader Shivpal Singh Yadav: उन्होंने कहा कि मायावती 4 बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं और उनके लिए अपमानजनक शब्द प्रयोग करने से बसपा कार्यकर्ताओं में बहुत रोष है। त्यागी के अनुसार इसी वजह से उन्होंने पुलिस को उस टिप्पणी का वीडियो उपलब्ध कराया था, जिसकी जांच करने के बाद कोतवाली सिविल लाइंस में शिवपाल के विरुद्ध उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। त्यागी ने कहा कि इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को भी संज्ञान लेना चाहिए।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp