बिहार के विकास को नई गति देने में मदद करेगा ‘द कन्वर्जेंस फाउंडेशन’

बिहार के विकास को नई गति देने में मदद करेगा ‘द कन्वर्जेंस फाउंडेशन’

बिहार के विकास को नई गति देने में मदद करेगा ‘द कन्वर्जेंस फाउंडेशन’
Modified Date: December 23, 2025 / 09:16 pm IST
Published Date: December 23, 2025 9:16 pm IST

पटना, 23 दिसंबर (भाषा) ‘द कन्वर्जेंस फाउंडेशन’ (टीसीएफ) बिहार के समग्र विकास को गति देने में बिहार सरकार की मदद करेगा। इसके लिए राज्य सरकार ने टीसीएफ के साथ तीन साल की रणनीतिक साझेदारी करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में मंगलवार को बिहार के योजना एवं विकास विभाग और टीसीएफ के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

इस अवसर पर बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव के. सेंथिल कुमार, सचिव कवल तनुज तथा द कन्वर्जेंस फाउंडेशन की ओर से प्रवीण खांगटा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

समझौते के तहत टीसीएफ राज्य सरकार को नीति निर्माण, सुधारों के प्रभावी क्रियान्वयन और प्रमुख प्राथमिक क्षेत्रों में रणनीतिक सहयोग प्रदान करेगा। यह सहयोग टीसीएफ द्वारा प्रत्यक्ष रूप से अथवा उसके पोर्टफोलियो आधारित संगठनों और अन्य अग्रणी विशेषज्ञ संस्थाओं के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।

 ⁠

इस साझेदारी के अंतर्गत टीसीएफ राज्य सरकार को कानूनों के सरलीकरण, कारोबार सुगमता, निवेश आकर्षण और निर्यात प्रोत्साहन के जरिये निवेश-अनुकूल वातावरण तैयार करने में सहायता करेगा। इसके साथ ही क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने के लिए रणनीतिक योजनाओं का निर्माण, पर्यटन नीति एवं रणनीति का विकास, गंतव्य ब्रांडिंग, सुशासन और सार्वजनिक-निजी साझेदारियों पर विशेष जोर दिया जाएगा।

टीसीएफ सरकारी योजनाओं की प्रभावी डिलिवरी के लिए राज्य की संस्थागत क्षमता को सुदृढ़ करने, डेटा प्रणाली और साक्ष्य-आधारित नीति निर्माण को मजबूत करने तथा स्वच्छ वायु रणनीतियों के डिजाइन और क्रियान्वयन में भी सहयोग करेगा। इसके अलावा मानव पूंजी विकास के क्षेत्र में शिक्षा, खेल, रोजगार योग्यता, कौशल विकास और विदेशों में रोजगार के अवसरों से जुड़े विषयों पर भी बिहार सरकार को रणनीतिक समर्थन दिया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, टीसीएफ राज्य के मुख्य सचिव द्वारा समय-समय पर चिन्हित अन्य उभरते प्राथमिक क्षेत्रों में भी अपनी क्षमता के अनुरूप, प्रत्यक्ष रूप से अथवा अपने साझेदार संगठनों के नेटवर्क के माध्यम से सहयोग प्रदान करेगा।

समझौते के तहत टीसीएफ द्वारा मुख्य सचिव कार्यालय से संबद्ध एक ‘रिसर्च एंड स्ट्रैटेजी यूनिट’ की स्थापना की जाएगी, जो राज्य के विभिन्न विभागों, नेतृत्व और प्रमुख हितधारकों के साथ समन्वय में कार्य करते हुए प्राथमिक क्षेत्रों में नीति और रणनीति संबंधी सहयोग प्रदान करेगी।

योजना एवं विकास विभाग का मानना है कि यह रणनीतिक साझेदारी बिहार के आर्थिक, सामाजिक और संस्थागत विकास को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

उल्लेखनीय है कि टीसीएफ एक गैर-लाभकारी संस्था है, जो सरकार और समाज के बीच तालमेल स्थापित कर विकास योजनाओं को जमीन पर प्रभावी ढंग से लागू कराने की दिशा में कार्य करती है।

भाषा

कैलाश

रवि कांत अजय

अजय


लेखक के बारे में