सरकार को तीन सीपीएसई से लाभांश के रूप में 566 करोड़ रुपये मिले

सरकार को तीन सीपीएसई से लाभांश के रूप में 566 करोड़ रुपये मिले

सरकार को तीन सीपीएसई से लाभांश के रूप में 566 करोड़ रुपये मिले
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: November 11, 2021 6:36 pm IST

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) सरकार को तीन केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (सीपीएसई) से लाभांश के रूप में 566 करोड़ रुपये मिले हैं। एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने ट्वीट कर लिखा, ‘भारत सरकार को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड और एमएसटीसी से लाभांश किश्तों के रूप में क्रमश: 483 करोड़, 63 करोड़ और 20 करोड़ रुपये मिले है।’

सरकार को चालू वित्त वर्ष में सीपीएसई से लाभांश के रूप में कुल मिलाकर अब तक 16,517.24 करोड़ रुपये मिले है।

 ⁠

भाषा जतिन पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में