सरकार अक्टूबर का आईआईपी आंकड़ा एक दिसंबर को जारी करेगी

सरकार अक्टूबर का आईआईपी आंकड़ा एक दिसंबर को जारी करेगी

सरकार अक्टूबर का आईआईपी आंकड़ा एक दिसंबर को जारी करेगी
Modified Date: November 28, 2025 / 04:31 pm IST
Published Date: November 28, 2025 4:31 pm IST

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) औद्योगिक उत्पादन का अक्टूबर का आंकड़ा एक दिसंबर को जारी किया जाएगा। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।

अखिल भारतीय औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) आंकड़ा आमतौर पर हर महीने की 28 तारीख को या अगर 28 तारीख को छुट्टी होती है तो अगले कार्य दिवस पर जारी किया जाता है।

बयान में कहा गया, ‘‘अत: अक्टूबर 2025 का आईआईपी आंकड़ा 28 नवंबर 2025 को जारी किया जाना था।’’

 ⁠

चूंकि वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के सकल घरेलू उत्पाद के तिमाही अनुमानों को औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के साथ ही जारी किया जाना है, इसलिए अक्टूबर 2025 के अखिल भारतीय औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के प्रकाशन की तारीख को पुनर्निर्धारित कर दिया गया है।

बयान में कहा गया, ‘‘यह सूचित किया जाता है कि अक्टूबर 2025 का आईआईपी आंकड़ा अब एक दिसंबर 2025 को शाम चार बजे जारी किया जाएगा।’’

भाषा योगेश रमण

रमण


लेखक के बारे में