प्रदेशवासियों को लगेगा बिजली का झटका! कंपनी ने बढ़ाई दरें, पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार पर बोला हमला

बता दें कि राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका देते हुए बिजली कंपनी ने 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजजी की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने कोयला महंगा होने के हवाल देते हुए प्रति यूनिट के हिसाब से 30 पैसे की बढ़ोतरी कर दी है।

प्रदेशवासियों को लगेगा बिजली का झटका! कंपनी ने बढ़ाई दरें, पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार पर बोला हमला

Electricity Price hike

Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: September 14, 2022 2:14 pm IST

Electricity company increased rates: रायपुर। बिजली दरों में बढोत्तरी को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर हमला बोला है, कौशिक ने कहा कि है कि राज्य सरकार कोयले का बहाना कर रेट ना बढ़ाए। सरकार ने बिजली बिल हाफ करने का वादा किया था, लेकिन बैकडोर से बिजली की दर बढ़ाई जा रही है। कौशिक ने कहा कि जनता के हित में सरकार को अपना फैसला वापस लेना चाहिए।

बता दें कि राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका देते हुए बिजली कंपनी ने 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजजी की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने कोयला महंगा होने के हवाल देते हुए प्रति यूनिट के हिसाब से 30 पैसे की बढ़ोतरी कर दी है।

read more: स्टेशन का कुली बन गया IAS अफसर, स्टेशन में लगे Wifi के सहारे क्रैक की UPSC की परीक्षा

 ⁠

ऐसा माना जा रहा है कि बिजली बनाने के लिए हो रहे विदेशी कोयला के उपयोग से छत्तीसगढ़ के उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, एनटीपीसी की ओर से आयातित कोयले के प्रयोग के कारण प्रति माह लगभग 120 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भुगतान करना पड़ रहा है। इसकी भरपाई के लिए उपभोक्ताओं पर लगभग 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से वीसीएस चार्जेस अधिरोपित हो रहा है।

जनवरी से मार्च तक एनटीपीसी संयंत्रों से क्रय की जा रही विद्युत की केवल उर्जा प्रभार की औसत दर 1.97 रुपए प्रति यूनिट थी, जो जून से अगस्त के मध्य औसत 2.78 रुपए प्रति यूनिट हो गई है। इस प्रकार 40 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। बता दें कि केंद्र सरकार ने कोयला आयात करने का जब फैसला लिया था, तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिजली महंगी होने की आशंका जताई थी।

read more:  रेस्टॉरेंट ले जाकर दो नाबालिग छात्राओं से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी, 4 आरोपियों पर केस दर्ज

भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय की ओर से अधिकतम 15 प्रतिशत की मात्रा तक आयातित कोयला उपयोग करने की अनुमति दी गई थी। एवं यह अपेक्षा की गई है कि कुल आवश्यकता का 9 प्रतिशत कोयला आयात किया जाए।

बताया गया है कि जून 2022 से एनटीपीसी की ओर से कुछ पावर प्लांट में 10 से 15 प्रतिशत तक आयातित कोयला का उपयोग किया जा रहा है। आयातित कोयले की दर घरेलू कोयले की दर के मुकाबले 4 से 6 गुना अधिक है। इस कारण आयातित कोयले से उत्पादित विद्युत की दर भी 4 से 6 गुणा अधिक होती है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com