शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे कमजोर होकर 79.92 पर पहुंचा |

शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे कमजोर होकर 79.92 पर पहुंचा

शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे कमजोर होकर 79.92 पर पहुंचा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : July 22, 2022/10:15 am IST

मुंबई, 22 जुलाई (भाषा) विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर की मजबूती और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सात पैसे कमजोर होकर 79.92 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर आ गया।

अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.90 के भाव पर खुला लेकिन थोड़ी ही देर में यह 79.92 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। इस तरह एक दिन पहले की तुलना में रुपये में सात पैसे की कमजोरी आ गई।

बृहस्पतिवार को कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और विदेशी पूंजी का निवेश बढ़ने के कारण रुपया अपने ऐतिहासिक निचले स्तर से उबरकर और 20 पैसे सुधरकर 79.85 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत बढ़कर 106.54 पर रहा।

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा एक प्रतिशत मजबूत होकर 104.90 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

विदेशी निवेशक बृहस्पतिवार को भी शुद्ध लिवाल बने रहे। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,799.32 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।

भाषा मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)