टाइटन कंपनी के शेयर में सात प्रतिशत से अधिक की गिरावट

टाइटन कंपनी के शेयर में सात प्रतिशत से अधिक की गिरावट

  •  
  • Publish Date - May 6, 2024 / 05:55 PM IST,
    Updated On - May 6, 2024 / 05:55 PM IST

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) टाइटन कंपनी के शेयर में सोमवार को सात प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई, जिससे कंपनी का बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) 22,527.56 करोड़ रुपये तक घट गया।

बीएसई पर कंपनी का शेयर 7.18 प्रतिशत गिरकर 3,281.65 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7.87 प्रतिशत गिरकर 3,257.05 रुपये पर आ गया था।

एनएसई पर यह सात प्रतिशत गिरकर 3,284 रुपये पर आ गया।

यह बीएसई और एनएसई दोनों में सबसे अधिक नुकसान झेलने वाला शेयर रहा।

टाइटन कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ पांच प्रतिशत बढ़कर 771 करोड़ रुपये रहने की शुक्रवार को जानकारी दी थी।

भाषा निहारिका अजय

अजय